मेहनत और जुनून से मिलती है आईआईटी में सफलताः- प्रकाश पटवा
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । मानपुर पटवाटोली बुनकर नगरी में 20 छात्रों छात्राओं ने आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा में सफल होने पर उनके माता-पिता एवं परिजन तथा मोहल्ले में खुशी की लहर आई। जिला अध्यक्ष जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ बुनकर नेता प्रकाश राम पटवा ने सफल छात्रों व छात्राओं को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफल छात्रों को पुरस्कृत के लिए एक कलम भिजवा कर उनके हौसले को बढ़ाया और बधाई और शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया और कहा कि इस बार की तैयारी कोरोना वायरस को लेकर अधिकतम बच्चे घरों पर रहकर पढ़ाई में बहुत परेशानी आई लेकिन जिद, मेहनत और जब्बा एवं जुनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं है सब कुछ हासिल किया जा सकता है। श्री पटवा ने कहा कि हम किसी काम के बारे मे तो सोचते हैं, लेकिन उसे करने में टालमटोल रवैया अपनाते हैं। समय निकल जाता है और हम हाथ मलते रह जाते हैं। हमें जो काम करना है आलस्य त्याग कर पूरी प्लानिंग के साथ जुट जाना चाहिए। सफलता तभी हासिल होगी। श्री पटवा ने कहा कि आमतौर पर हम आत्मविश्वास और ज्ञान की कमी के कारण भी कोई नई शुरुआत करने से डरते हैं। लक्ष्य तक पहुंचने में हमें उस काम में जुटना ही होगा। इससे आत्मविश्वास जागृत होगा और लक्ष्य तक पहुंचने नए-नए रास्ते भी बनते जाएंगे।श्री पटवा ने कहां जीवन में आगे बढ़ना है तो रिस्क लेना सीखें। प्रतिस्पर्धा के इस युग में स्वयं को आगे रखना है तो भीड़ से हट कर कुछ अलग करना होगा। यह तभी संभव है जब हम किसी असंभव से लगने वाले काम को करने का रिस्क लें। क्यो कि रिस्क लेकर चलने वाला ही आगे बढ़ता है। संकल्प ऐसा करो जो दुनिया को हिला दे। जिद हो, जुनून हो, जज्बा हो तो कोई ताकत आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। श्री पटवा ने कहा हमें अपने परिवार के सामने स्वयं को उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत करना होगा, तभी अपने बच्चों व परिवार के सदस्यों से जो रिजल्ट चाहते हैं वह मिल सकता है। लिहाजा दूसरों को बदलने के लिए हमें पहले स्वयं को बदलना होगा।