विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन
विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन
मानपुर। सोनू लाल वर्णवाल प्रोजेक्ट कन्या+2 उच्च विद्यालय, मानपुर गयाजी में 27 जनवरी 2026 मंगलवार को सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री रजनीकांत मालवीय के सेवानिवृत्ति एवं विद्यालय से स्थानांतरित चार शिक्षक राघवेन्द्र प्रसाद सिन्हा , बसंत कुमार, डॉ सविता और संध्या सिन्हा के सम्मान में विदाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुष्मिता स्वरूप की अध्यक्षता में किया गया। समारोह में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गयी, जिससे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। मंच संचालन का कार्य जंतुविज्ञान शिक्षिका डाॅ ज्योति प्रिया तथा बिपिन बिहारी ने किया। विदा ले रहे शिक्षकों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान- पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भूतपूर्व विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह, और क्षेत्रीय उपनिदेशक, मगध प्रमंडल मोहम्मद सईद अंसारी उपस्थित थे। साथ ही बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ गया के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार, बीएसटीए के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापिका नसरीन बानो सहित विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाध्यापक पी पी प्रियदर्शी , ममता कुमारी, रीता कुमारी, राज किशोर, एवं अनेक शिक्षक -शिक्षिकाऍं सुनीता सिंह, डाॅ ज्योति प्रिया, मो जेयाउर रहमान, रेणु वर्मा, नकीबा नसरीन, नीतू कुमारी, शीला शर्मा, मदन कुमार सिन्हा राजबल्लम सिंह, प्रिया प्रियदर्शनी, खुशबू, स्वप्ना नुजहत बानो सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।
