गया पहुंचे पप्पू यादव, सरकारी अस्पतालों का किया निरीक्षण, कोविड-19 के मरीजो से मिले
जन अधिकार पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता सह वजीरगंज विधानसभा के प्रत्याशी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बिहार में अकेले नेता जन अधिकार पार्टी (लों.)सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव हैं जिन्होंने असहाय को मदद करने का काम किये है
गया से अमरेंद्र सिंह की रिपोर्ट
मानपुर : जन-जन के नेता जन अधिकार पार्टी (लों.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को गया पहुंचे, जहाँ मगध मेडिकल कॉलेज एवं जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया।तथा कोविड-19 के मरीजों से मिले। मगध मेडिकल कॉलेज की बदतर स्थिति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे बिहार को सरकार ने श्मशान बनाने का काम किया है, गया भी मरघट बना हुआ है। आखिर क्यों सबको मरने के लिए सरकार और सिस्टम ने छोड़ रखा है, सिस्टम कुछ ऐसा बना दिया है कि ना जाने कितने सावित्री अपने सत्यवान के लिये दिन-रात एक कर संघर्ष कर रही है। अनियमितता के कारण प्रतिदिन सैकड़ों मरीज मौत के शिकार हो रहे हैं और बिहार के नेता अपने परिवार के साथ कमरे में बंद है, ऑक्सीजन और दवा के अभाव में मरीज रोज अपनी जान गवा रहे हैं । सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगे हुई, जो देश के लिए बड़ा ही दुर्भाग्य का विषय है, देश में करोड़ों रुपए के नए संसद भवन का निर्माण हो रहा है और उस देश के आपदा में दवा और ऑक्सीजन के कारण मरीज मर रहे है। हमने तमाम वार्डो का दौरा किया और वहां मरीजों से मिला। मंजू ने बताया कि डॉक्टर हालचाल लेने तक नहीं आते हैं वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ, परिजन इधर-से-उधर भागते चल रहे हैं दवा और ऑक्सीजन के खोज में उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से मांग किया है कि इस अनियमितता के कारण हो रही मौतों का संज्ञान ले और सरकार के द्वारा मरने वालों की आंकड़ों को छुपाना यह दर्शाता है कि पूरी तरह से सरकार इसमें फेल साबित हो रही है।
इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता सह वजीरगंज विधानसभा के प्रत्याशी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बिहार में अकेले नेता जन अधिकार पार्टी (लों.)सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव हैं जिन्होंने असहाय को मदद करने का काम किये है सूबे में गरीबों के साथ कही भी किसी तरह की घटना हो वे हमेशा सशरीर उनकी मदद के लिए हाजिर रहते है, बिना मौत के परवाह किए लोगों के बीच जाकर मिलना उनके दुख-दर्द में खड़ा रहना यही असली जनसेवा का उनका पहचान है। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के गया जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल यादव, युवा परिषद के अध्यक्ष ओम यादव ,छात्र नेता राहुल कुमार, पिंटू शर्मा, मुकेश नारायण समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।