“द लहंगा हब” का गया में भव्य उद्घाटन, महिलाओं के लिए आकर्षक डिजाइनर परिधानों की नई मंज़िल
“द लहंगा हब” का गया में भव्य उद्घाटन, महिलाओं के लिए आकर्षक डिजाइनर परिधानों की नई मंज़िल

गयाजी। शहर के स्वराजपुरी रोड, लालबाग (डॉ. पंकज गुप्ता के नज़दीक) स्थित महिलाओं के परिधानों के लिए नया और आकर्षक शोरूम “द लहंगा हब” का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल पंकज कुमार एवं ले.कर्नल सोमिता गांगुली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शो-रूम का शुभारंभ किया। उद्घाटन अवसर पर कर्नल सोमिता गांगुली ने कहा कि गया जैसे सांस्कृतिक और पारंपरिक शहर में आधुनिक परिधानों की यह नई शुरुआत महिला ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।कार्यक्रम के दौरान प्रोपराइटर शुभ्रा गुप्ता ने बताया कि “ द लहंगा हब”महिलाओं के लिए नवीनतम डिजाइनर लहंगे, साड़ी, गाउन और पारंपरिक परिधानों की विशेष श्रृंखला लेकर आया है। उनका कहना था कि इस शोरूम का उद्देश्य गया शहर की महिलाओं को महानगरों जैसी फैशन सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना है।उन्होंने गया के नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस नव आरंभ की खुशी में शामिल होकर शो-रूम का अवलोकन करें। शुभ्रा गुप्ता ने बताया कि आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए विशेष आकर्षक छूट की व्यवस्था की गई है ताकि ग्राहक अपनी पसंद के परिधान को रियायती दर पर खरीद सकें।शो-रूम के उद्घाटन अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग और स्थानीय महिलाएँ उपस्थित रहीं। “द लहंगा हब” गया की फैशन दुनिया में एक नई पहचान बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार सहित कई का गणमान्य लोग मौजूद थे।