नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत ज़िला परिषद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता और ठेकेदार के मिली भगत से नल जल योजना में बरती जा रही है भरी अनियमितता -ममता कुमारी ( ज़िप अध्यक्ष)

नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत ज़िला परिषद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की

चतरा/हंटरगंज :

जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी ने हंटरगंज प्रखंड के कोबना,गोखना,केदली कोबनी के अतिरिक्त कई गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों की सूचना पर सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याण कारी नल जल योजना का निरीक्षण भी किया।

जिप अध्यक्ष ममता कुमारी ने मुख्य मंत्री,मुख्य सचिव,पेयजल मंत्री,डीसी और डीडीसी को पत्र के माध्यम से की शिकायत 

स्थल निरीक्षण के क्रम में ग्राम कोबनी में लगाए जा रहे जल मीनार लगने से पहले ही धाराशाही हो गया।इस पर श्री कुमारी ने काफी नाराजगी जताते हुए एजेंसी के ठेकेदार और पेय जल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अवीक अंबाला को मोबाईल पर इसकी जानकारी दी तो कार्यपालक अभियंता ने श्रीमती कुमारी के प्रश्नों का उत्तर बहुत ही सहजता से देते हुए कहा की अगर इस तरह का कहीं और भी मामला है तो जानकारी दें। उनके उत्तर पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए स्थानीय डीसी के नाम एक पत्र प्रेषित कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।पत्र की कॉपी झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,पेय जल मंत्री और डीडीसी को भी प्रेषित किया गया है।

कार्यपालक अभियंता ने कहा गलती को सुधार लिया जाएगा 

पत्र के माध्यम से कहा गया है कि जिला परिषद अध्यक्षा होने एवं जन प्रतिनिधि होने के नाते नल जल योजना का कार्य स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण में ग्राम कोबनी में नल जल योजना का जलमीनार गिर गया है। अन्य स्थानों पर भी इस तरह की सूचना प्राप्त हुई है। संबंधित संवेदक से पूछने पर बोला गया कि कार्य में गलती हुई है इसे सुधार कर लिया जायेगा। कार्यपालक अभियंता को मोबाईल के माध्यम से जानकारी दी गयी तो कार्यपालक अभियंता द्वारा भी यही दोहराया गया कि कार्य में कुछ गलती हुई है इसे सुधार करा लिया जायेगा ऐसा और मामला है तो मुझे सुचित करें।
कार्यपालक अभियंता का इस तरह के उत्तर अध्यक्षा के लिए अशोभनीय और और अमर्यादित है।इस से काफी आहत पहुंचा है। जबकि नल जल योजना सरकार की बहूत ही महत्वकांक्षी योजना है।सरकार चाहती है कि हर घर स्वच्छ जल पहुंचाया जाए। परन्तु कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमण्डल चतरा का यह कृत नल जल योजना में घोर अनियमतता को दर्शाता है।
नल जल योजना की जांच करते हुए संबंधित पर उचित कार्रवाई की जाय, ताकि सरकार की योजना को धरातल पर उतारा जा सके एवं सभी को स्वच्छ जल मिल सके। आपको बता दें कि जिला पीएचडी विभाग का इस तरह की लापरवाही पुरे जिले में व्याप्त है। चुकी सारा कार्य कमीशन पर हीं चलता है। यही कारण है कि आज तक सवेंदकों पर कोई कार्रवाई विभाग द्वारा नहीं की गयी है। जबकि नलजल की खबर प्रमुखता से आए दिन अखबारों में प्रकाशित होती रही है।