ओलंपिक विजेता अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करेंगे, बोले देश का तंत्र अपवित्र हो गया है

पहलवान खिलाड़ियों के उत्पीड़न के विरोध में आज खिलाड़ी हरिद्वार में गंगा में मेडल प्रवाहित करेंगे। उन्होंने कहा कि ये मेडल सारे देश के लिए पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती है।

ओलंपिक विजेता अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करेंगे, बोले देश का तंत्र अपवित्र हो गया है