जीबीएम कॉलेज में "मध्यस्थ दर्शन पर आधारित जीवन विद्या" पर दो-दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ, शिक्षा पद्धति में मूल्य-वर्द्धित पाठ्यक्रम को शामिल किया जाना स्वागत योग्य है: डॉ सीमा पटेल
जीबीएम कॉलेज में "मध्यस्थ दर्शन पर आधारित जीवन विद्या" पर दो-दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ, शिक्षा पद्धति में मूल्य-वर्द्धित पाठ्यक्रम को शामिल किया जाना स्वागत योग्य है: डॉ सीमा पटेल

गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल के संरक्षण में आईक्यूएसी एवं दर्शनशास्त्र विभाग के संयुक्त संयोजन में मूल्य वर्द्धित पाठ्यक्रम के तहत "मध्यस्थ दर्शन पर आधारित जीवन विद्या" पर दो-दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल, आमंत्रित जीवन विद्या प्रबोधक नवीन कुमार, नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, बर्सर डॉ सहदेब बाउरी, दर्शन शास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमृता कुमारी घोष ने वैल्यू ऐडेड कोर्स, आचरण, चरित्र, व्यवहार एवं जीवन जीने की कलाओं पर छात्राओं से अपने विचार साझा किये। प्रधानाचार्या ने कहा कि शिक्षा पद्धति में नैतिक मूल्यों एवं जीवन कौशल पर आधारित पाठ्यक्रम का समावेश किया जाना स्वागतयोग्य है। नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक सेमेस्टर वन के स्टूडेंट्स के लिए वैल्यू ऐडेड कोर्स को शामिल किया गया है। इस कोर्स के तहत छात्राओं को अंतर्विषयक वातावरण में जीवन जीने की कला का ज्ञान दिया जायेगा। छात्राओं को उनके मुख्य विषय से परे अंतर्विषयक कौशल विकसित करने के अवसर प्रदान किये जायेंगे। कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि दिनांक 18 अक्टूबर को कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं को मानवीय मूल्यों एवं कुशल जीवन जीने की तरीकों एवं तकनीकों से परिचित करवाया जायेगा। उन्हें धीरता, वीरता, उदारता, दया, कृपा, करुणा जैसे सद्गुणों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करने के साथ काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सर जैसे विकारों से मुक्त होने के तरीके बताये जायेंगे।
ज्ञातव्य है कि वैल्यू एडेड कोर्स ऐसे अतिरिक्त पाठ्यक्रम होते हैं, जो विद्यार्थियों को उनके मुख्य शैक्षणिक पाठ्यक्रम के अलावा अतिरिक्त कौशल और ज्ञान प्रदान करते हैं। इनका उद्देश्य छात्रों को नौकरी के लिए अधिक योग्य बनाना, उनके समग्र विकास को बढ़ावा देना तथा वास्तविक जीवन की स्थितियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार करना है। ये कोर्स अक्सर तकनीकी, व्यावहारिक और सॉफ्ट स्किल्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं।