भारत-नेपाल सीमा पर समन्वय बैठक एवं संयुक्त गश्त का आयोजन
भारत-नेपाल सीमा पर समन्वय बैठक एवं संयुक्त गश्त का आयोजन

62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के कमांडेंट श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण की अध्यक्षता में सीमा चौकी सुईया पर भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर समन्वय बैठक एवं संयुक्त गश्त का आयोजन किया गया। इस बैठक में श्रावस्ती पुलिस, नेपाल सशस्त्र पुलिस बल (APF) तथा एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
श्रावस्ती पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी उपस्थित रहे, जबकि एसएसबी भिनगा की ओर से उप कमांडेंट श्री गोबर्धन पुजारी, सहायक कमांडेंट श्री अमित शर्मा एवं श्री राजकुमार ने भाग लिया। वहीं नेपाल APF की ओर से पुलिस अधीक्षक श्री शोवकान्त खनेल, उपाधीक्षक श्री बिक्रममणि अधिकारी, निरीक्षक दशरथ अधिकारी, सुशील केसी एवं हिमाल थापा सम्मिलित हुए।
बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, अवैध गतिविधियों की रोकथाम, आपसी सूचना साझा करने, संयुक्त गश्त और सहयोग बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के उपरांत भारत और नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्त की गई। इस पहल से दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास, सहयोग और सौहार्द को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी तथा सीमा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित होगी।