राजगीर में शुरू हुए दो दिवसीय नव संकल्प शिविर में कांग्रेसियों ने एकजुट होकर भरा हुंकार
अमरेन्द्र कुमार
गया । अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के उदयपुर चिंतन शिविर के निर्णयानुसार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में बुधवार से राजगीर में शुरू हुए दो दिवसीय नव संकल्प शिविर में संपूर्ण बिहार से जुटे कांग्रेसियों ने एकजुट होकर पार्टी संगठन की मजबूती सहित राजनीतिक मामले, आर्थिक मामले, कृषि एवं कृषक, सामाजिक न्याय, युवा एवम् बेरोजगार, जनसंख्या समस्या, एवम् शिक्षा पर खुल कर विस्तृत चर्चा करते हुए संपूर्ण राज्य में प्रचारित, प्रसारित करने का हुंकार भरा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा की बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा जी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर का उद्घाटन अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, सह प्रभारी बृजलाल खाबरी, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व केंद्रीयमंत्री राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा शकील अहमद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेश के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राम, श्यामसुंदर सिंह धीरज, कौकब कादिरी, डाॅ समीर कुमार सिंह, प्रवक्ता सह विधान परिषद प्रेमचंद मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव सह विधायक शकील खा, सहित सभी वरिष्ठ नेताओ ने दीप प्रज्वलित कर एवम् आपस में हाथ जोड़ एकजुटता प्रदर्शित कर किया।
उदघाटन के उपरांत संगठन सहित सभी प्रमुख मुद्दे पर वरिष्ठ नेता गण विस्तृत प्रकाश डाला फिर एक, एक मुद्दा पर अलग, अलग ग्रुप बना कर चर्चा, तथा विस्तृत कार्य योजना बनाई गई, जिस पर कल यानी दूसरे दिन 2 जून को विस्तृत चर्चा कर कार्यान्वयन का प्रारूप बनाया जाएगा।
नव संकल्प शिविर से कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता में नई ऊर्जा, नया जोश एवम् संचार पैदा हुआ है, जिसे भगवान बुद्ध, एवम् महावीर की ऐतिहासिक धरती राजगीर से संपूर्ण बिहार में जन, जन घर, घर में पार्टी के नीति, सिद्धांत, विचार एवम् कार्यक्रम को पहुंचाने का काम किया जाएगा। मगध की राजधानी रहे राजगीर की पावन धरती पर आयोजित हो रहे नव संकल्प शिविर में गया से काफी संख्या में कांग्रेसी नव संकल्प शिविर में शामिल हुए है।