मानपुर में स्थानीय विधायक द्वारा युद्ध स्तर पर चलाया गया सेनिटाइजेशन अभियान

सेनिटाइज के साथ-साथ मास्क वितरण भी किया जा रहा था। कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड योग तोहारा से सेनिटाइज किया गया।

मानपुर में स्थानीय विधायक द्वारा युद्ध स्तर पर चलाया गया सेनिटाइजेशन अभियान

गया से अमरेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

मानपुर । कोरोना वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को हराने के लिए मानपुर शहरी क्षेत्र अलीपुर से मानपुर बाजार मुफस्सिल मोड़, गौरक्षणी, भूसंडा, सिक्स लेन पुल से जनकपुर सहित वार्ड- 47 से वार्ड- 53 तक विधायक वजीरगंज वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को गाड़ियों का काफिला के साथ अपने सहयोगियों सहित अपने हाथों से मुख्य मार्ग को युद्धस्तर पर सेनीटाइज किये। सेनिटाइज के साथ-साथ मास्क वितरण भी किया जा रहा था। कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड योग तोहारा से सेनिटाइज किया गया। विधायक को स्वयं अपने हाथों से सैनिटाइज करते हुए देखकर स्थानीय लोगों ने उनके के प्रति आभार जताते हुए जगह-जगह माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने नागरिकों से अपील किये कि जागरूक रहें, सतर्क रहें, हम लोग मिलजुलकर कोरोना को हराएगें, अभी स्वयं सुरक्षित रहते हुए लोगों को सुरक्षित रखने का समय है। सभी लोगों से अपील है कोविड-19 से सुरक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य दिलवाए और अपने और अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र के लोगों को जीवन सुरक्षित करें। दो गज की दूरी और अति आवश्यक रहने पर घर से निकलते समय मास्क लगाना है जरूरी। उन्होंने स्थिति को देखते हुए गाइडलाइन के आते ही जीवन रक्षक और अतिरिक्त चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने की बात कही। सेनिटाइजर अभियान के दौरान सहयोगी के रुप में वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कुमार प्रभाकर, गोपाल प्रसाद पटवा, बाला सिंह, इंद्रदेव विद्रोही, दीपक स्वर्णकार, शिव पूजन, दिनेश कुमार, मुन्ना चौधरी, साकेत कुमार, मदन जीत सिंह, भोला साल, अनिल चौधरी सहित गया नगर निगम के सफाई प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद, विदेशी प्रसाद, राजकुमार रविदास सहित अन्य लोग शामिल रहे।