बाबू वीर कुँवर सिंह का विजयोत्सव दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया:-मन्तोष सिंह

गया । भारत के अजादी के महानायक बाबु वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन रविवार को The Rajput’s Of( द राजपूत आॅफ) के अध्यक्ष मन्तोष सिंह के द्वारा बभन्डी वजीरगंज देवी स्थान के प्रांगण में हुआ। मन्तोष सिंह के नेतृत्व में बाबू वीर कुँवर सिंह के विजयोत्सव दिवस के अवसर पर उनके तैलय चित्र पर फूल माला चढ़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मन्तोष सिंह ने बताया कि देश की आजादी में बिहार के महानायकों का अहम योगदान रहा है। इस लिहाज से हमारा कर्तव्य है कि हम आजादी के महानायकों से नई पीढ़ी को अवगत कराएं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि वर्ष 1857 के आंदोलन में बिहार भी देश के अन्य भागों की तरह आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इसका नेतृत्व बिहार के शेर बाबू वीर कुंवर सिंह ने किया था। 80 साल की उम्र में बाबू कुंवर सिंह की आजादी को लेकर लालसा आज के युवाओं के लिए आदर्श और प्रेरणास्त्रोत है। आजादी एक विरासत है, जिसे हमारे पुरखों ने लाखों कुर्बानी देने के बाद पाया है। इस मौके पर श्रीराम सिंह, त्रिभुवन सिंह, रविन्द्र सिंह, सुरज सिंह, गुलशन सिंह, अभीज सिंह, भोला सिंह, विवेक सिंह, अर्पित सिंह, अजय सिंह, एवं दर्जनो ग्रामीण एक साथ एक स्वर मे बिहार सरकार एवं भारत सरकार से मांग किए है कि बाबु वीर कुँवर सिंह के नाम से सरकारी योजना चला कर उन्हें उचित सम्मान देने का काम करे।