गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक सत्संग सभा व गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा बच्चों को गुरबाणी से जोड़ने के लिए ऑनलाइन गुरबाणी प्रतियोगिता का आयोजन

गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक सत्संग सभा व गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा बच्चों को गुरबाणी से जोड़ने के लिए ऑनलाइन गुरबाणी प्रतियोगिता का आयोजन

रांची। ‌गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा एवं गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए बच्चों को गुरबाणी से ज़ोडने के लिए ऑनलाइन गुरबाणी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की उम्र सीमा के अनुसार इसे तीन ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें ग्रुप A में 1 साल से 6 साल तक के बच्चे मूल मंत्र का पाठ,ग्रुप B में 7 साल से 12 साल तक के बच्चे पाँच पौड़ी का पाठ तथा ग्रुप C में 13 साल से 18 साल तक के बच्चे चौपई साहिब जी के पाठ की तैयारी कर हिस्सा लेंगे।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग ले रहे B एवं C ग्रुप के बच्चों को आज 20 मई से 22 मई तक दोपहर 2 बजे से 2:30 बजे तक जूम एप्प के माध्यम से कक्षा आयोजित कर सिलेबस की तैयारी करवाई जा रही है। ग्रुप B की क्लास की जिम्मेवारी आशु मिढ़ा एवं नवीन मिढ़ा तथा ग्रुप C की क्लास मनीष मिढ़ा एवं पवनजीत सिंह खत्री को सौंपी गई है. 25 मई को दोपहर दो से चार वजे तक वीडियो कॉल के जरिये ऑनलाइन गुरबाणी प्रतियोगिता के एग्जाम लिए जाएंगे।
प्रतियोगिता के रिजल्ट के लिए नौ जज का पैनल बनाया गया है, जिसमें मनीष गिरधर, कमल अरोड़ा,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,पवनजीत सिंह खत्री,मोहित मुंजाल, गुंजन सरदाना,ईशान काठपाल,मुकेश मुंजाल शामिल हैं।शैंकी मिढा,निखिल गिरधर,कौशिक अरोड़ा को प्रतिभागियों के नामांकन की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
जजों द्वारा दो स्लॉट में दो से तीन बजे एवं तीन से चार बजे तक वीडियो कॉल के जरिये बच्चों को कॉल कर सिलेबस के हिसाब से गुरबाणी सुनी जाएगी। इस दौरान भाग ले रहे बच्चों को रुमाल से सर ढकने, हांथ जोड़ एवं आंख बंद कर पालथी मार के गुरबाणी सुनाने की हिदायत दी गई है।विजेता प्रतिभागियों को सत्संग सभा द्वारा विशेष पुरुस्कार एवं बाकी सभी प्रतिभागियों को कॉन्सुलेशन पुरुस्कार दिया जाएगा।
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सतसंग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल एवं सचिव अर्जुन देव मिढ़ा तथा गुरुद्वारा के मुख्य सेवक एवं गुरु नानक सेवक जत्था के मनीष मिढ़ा द्वारा समाज के सभी अभिवावकों से बच्चों को इस कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई है।