नेपाल से चरस लेकर भारत में घुस रहे व्यक्ति को SSB ने पकड़ा, 1.05 किलो चरस बरामद
नेपाल से चरस लेकर भारत में घुस रहे व्यक्ति को SSB ने पकड़ा, 1.05 किलो चरस बरामद

44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के सी-समवाय भिखना थोरी की गश्ती टीम ने सोमवार को एक बड़ी तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। सीमा स्तंभ संख्या 435 के पास दोपहर लगभग 1:07 बजे गश्त के दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से 1.05 किलोग्राम चरस बरामद की गई।एस एस बी के सहायक उप निरीक्षक (ASI) कुला रंजन डेका अपनी टीम के साथ नियमित गश्त पर थे, जब उन्होंने एक व्यक्ति को सीमा पार करते देखा। टीम को देखकर वह व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जवानों ने उसे चारों ओर से घेरकर पकड़ लिया।तलाशी के दौरान उसके पास दो पैकेट में कुल 1.05 किलोग्राम चरस मिला। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान टहल पासवान, पिता छाटू हजारा, ग्राम – वार्ड संख्या 03, पोस्ट – साउथ तेलुआ, थाना – सहोदरा, जिला – पश्चिम चंपारण के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह चरस नेपाल से भारत में बेचने की नीयत से ला रहा था ताकि अवैध तरीके से मोटी रकम कमा सके।गिरफ्तार तस्कर और जब्त चरस को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु स्थानीय थाना को सौंप दिया गया है।स्थानीय जनता ने एसएसबी के इस कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि सीमा क्षेत्र में एसएसबी की लगातार सख्ती और चौकसी के चलते तस्करी की घटनाओं में गिरावट आई है और तस्करों में दहशत का माहौल है।