नीतीश के करीबी IAS दिनेश कुमार लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, राय का VRS नीतीश ने किया मंजूर

बिहार राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी IAS अधिकारी दिनेश कुमार राय का VRS मंजूर कर लिया गया है। अटकलें लगाई जा रही है की IAS की नौकरी छोड़ने के बाद अब वे राजनीति में प्रवेश कर आगामी विधानसभा चुनाव JDU की टिकट से लड़ सकते हैं ।

नीतीश के करीबी IAS दिनेश कुमार लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, राय का VRS नीतीश ने किया मंजूर

ब्यूरोक्रेट्स और राजनीति का रिश्ता बहुत पुराना रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक ब्यूरोक्रेट के राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई है। बिहार के एक वरीय IAS अधिकारी दिनेश कुमार राय की ऐच्छित सेवानिवृत्ति (वीआरएस) को नीतीश सरकार ने मंजूर कर लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। IAS की नौकरी छोड़ने के बाद दिनेश राय के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं।

जानकारी के अनुसार IAS दिनेश कुमार राय मूलरूप से रोहतास जिले के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अधिकारियों में उनकी गिनती होती रही है। राजनीतिक गलियारे में अटकलें लग रही है की नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड से IAS दिनेश कुमार राय राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं।

VRS लेने से पहले दिनेश राय राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के रूप में सेवा दे रहे थे। उनका हाल ही में प्रमोशन हुआ था। इससे पहले वे लंबे समय तक पश्चिम चंपारण जिले के DM रहे थे। इसके अलावा वह CM नीतीश के आप्त सचिव भी रह चुके हैं। दिनेश राय पूर्व में बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के अधिकारी थे। सरकार ने साल 2010 में उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रोन्नत किया था।

हालांकि राजनीति में उनका अगला कदम क्या होगा इस बात पर पूर्व IAS दिनेश कुमार राय ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन वे अपने बयानों में CM नीतीश कुमार की नीतियों की तारीफ करते रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश की पार्टी से ही वे राजनीति में कदम रख सकते हैं। जदयू उन्हें को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

उनके रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है। दिनेश कुमार राय करगहर के BDO भी रहे थे। इसके अलावा, पश्चिम चंपारण जिले की किसी सीट से भी वे मैदान में उतर सकते हैं, जहां बतौर DM वे जनता के बीच काफी लोकप्रिय रहे।

आपको बता दें कि नीतीश कुमार पहले भी कई अफसरों की राजनीति में एंट्री करवा चुके हैं, इनमें आरसीपी सिंह और मनीष वर्मा का नाम प्रमुख है।