डबल मर्डर का आरोपी श्रीकांत ने पुलिस हिरासत में किया आत्महत्या का प्रयास, हुई मौत
एफआईआर दर्ज करने के बाद मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। इसी बीच आरोपी ने एक पतली रस्सी से गला दबाने की कोशिश की, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई।
गिरिडीह जिले के गांवा डबल मर्डर मामले में हत्या के आरोपी श्रीकांत चौधरी ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या करने का प्रयास किया । घटना के बाद थाना में हड़कंप मच गया और उपस्थित पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में घायल आरोपी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जंहा प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को गंभीर अवस्था मे गिरिडीह रेफर कर दिया है । मामले में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आरोपी को जेल भेजने से पहले हाजत में रखा गया था।
एफआईआर दर्ज करने के बाद मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। इसी बीच आरोपी ने एक पतली रस्सी से गला दबाने की कोशिश की, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई। फ़ौरन पुलिस आरोपी को लेकर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल पहुँची। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इधर आरोपी की मौत की पुष्टि करते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर राजेश चंद्रा ने बताया कि मृतक को बचाने का काफी प्रयास किया गया, किन्तु उसकी मौत हो गई।
