ऑपरेशन "नन्हे फरिश्ते" ने दो नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बचाकर उनके घर पहुंचाया

ऑपरेशन "नन्हे फरिश्ते" के तहत RPF पोस्ट लोहरदगा द्वारा दो नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बचाया गया।

ऑपरेशन "नन्हे फरिश्ते" ने दो नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बचाकर उनके घर पहुंचाया

लोहरदगा : कमांडेंट पवन कुमार के दिशा-निर्देशानुसार रेल सुरक्षा बल  द्वारा स्टेशन परिसरों में सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 15.07.2025 को लोहरदगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर तैनात RPF पोस्ट लोहरदगा के अधिकारियों एवं स्टाफ द्वारा नियमित गश्ती एवं जांच के दौरान दो नाबालिग लड़कों को बिना किसी स्पष्ट उद्देश्य के भटकते हुए पाया गया। संदेह के आधार पर उन्हें रोका गया तथा विनम्रता से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना नाम और पता इस प्रकार बताया: मोहित उरांव, उम्र लगभग 08 वर्ष, पिता – आनंद उरांव, निवासी – टिनमुहा, कथाल मोड़, थाना – पुंदाग, जिला – रांची, झारखंड, रोहित कुमार उम्र लगभग 14 वर्ष, पिता – सुनील कुमार, निवासी – मुरहू, गोढ़ा टोली, थाना – खूंटी, जिला – खूंंटी, झारखंड। पूछताछ के दौरान दोनों बच्चों ने बताया कि वे बिना किसी को बताए अपने घर से निकल आए थे। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए RPF पोस्ट द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन, लोहरदगा को तत्काल सूचित किया गया। सूचना प्राप्त होने के बाद श्री नितीश कुमार, पर्यवेक्षक, चाइल्ड हेल्पलाइन, लोहरदगा, RPF पोस्ट पर पहुंचे। सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए दोनों नाबालिगों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया।

इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाले RPF कर्मियों की सूची निम्नलिखित है: उपनिरीक्षक एल.के. मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक, एम.के. सिंह, प्रधान आरक्षी ए. रॉय, प्रधान आरक्षी एस.आर. इंदवार

RPF द्वारा किए गए इस त्वरित एवं संवेदनशील प्रयास की स्थानीय प्रशासन एवं आमजन द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।