आॅर्किड अस्पताल में मरीज की जटिल ब्रेन सर्जरी सफल

आॅर्किड अस्पताल में मरीज की जटिल ब्रेन सर्जरी सफल

रांची। राजधानी में पहली बार तार से जटिल ब्रेन सर्जरी कर मरीज को बचाने में ऑर्किड अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने सफलता अर्जित की। इस संबंध में आॅर्किड मेडिकल सेंटर के चिकित्सक ने बताया कि
गिरिडीह निवासी 30 वर्षीय टिंकू गाड़ी को हमेशा सर में बहुत दर्द रहता था और कुछ दिन बाद उनका ब्रेन हेमरेज हुआ, तो वे किसी निजी अस्पताल में भर्ती थे। इस दौरान उन्होंने ऑर्किड अस्पताल के डॉ. उज्ज्वल रॉय से संपर्क किया। जिन्होंने कुछ जांच कराने की राय दी। जांच में पता चला की उनके ब्रेन में एवीएम(आर्टिरियोवेनस मालफाॅरमेशन) है। यह ऐसी जगह पर था, जिसमें ओपन सर्जरी नहीं की जा सकती। इनकी सर्जरी तार के माध्यम से होनी थी और रांची में इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है। बड़े शहरों में इसका इलाज काफी महंगा होता है। डॉ. उज्ज्वल रॉय और उनकी टीम ने पहल लेते हुए दिल्ली के इंटरवेंशनल न्यूरोरेडिओलॉजिस्ट डॉ. तारिक मातिन से संपर्क किया, जो पहले भी इस तरह की सर्जरी कर चुके हैं। डॉ. मातिन ने दिल्ली से आकर डॉ उज्ज्वल रॉय और उनकी टीम के साथ मिलकर मरीज की (ओंक्स एवीएम इंबोलाइजेशन) सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। डॉ.राय ने बताया कि संभवतः रांची में इस तरह की जटिल सर्जरी पहली बार हुई है। आने वाले समय में इस तरह की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए ऑर्किड अस्पताल एवं डॉ. उज्ज्वल रॉय और उनकी टीम प्रयासरत है। ताकि लोगों को जटिल शल्य चिकित्सा और बेहतर इलाज के लिए बाहर जाकर इलाज करने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने कहा कि
मरीज अब बिलकुल स्वस्थ है। मरीज का इलाज किफायती दर पर कम खर्च में हो गया।
इस सर्जरी में प्रमुख रूप से डॉ तारिक मतीन को धन्यवाद किया गया कि वे दिल्ली से रांची आकर मरीज की सर्जरी करने में डॉ. उज्ज्वल रॉय और उनकी टीम की मदद की। उनका कहना था भविष्य में भी वे महीने में एक बार आकर इस तरह के मरीजों के निदान के लिये प्रयासरत रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्किड अस्पताल के चेयरमैन डॉ. एससी जैन , चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर डॉ. पीके गुप्ता , न्यूरो फिजिशियन डॉ. उज्ज्वल रॉय एवं कंसलटेंट इंटेनसिविस्ट डॉ. सुखेन सामंता मौजूद थे।