रांची पैथोलॉजी सेंटर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, 30 मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच
रांची: जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इससे बचने के लिए लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी आवश्यक जांच करानी चाहिए। उक्त बातें डॉ.अनुपमा महली,डॉ. सत्येन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. नौशाद आलम, डॉ. रवि सिंह ने संयुक्त रूप से कही। डॉक्टरों ने मेन रोड स्थित अनवर आर्केड बिल्डिंग में रांची पैथालॉजी सेंटर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में मरीजों को सलाह देते हुए कही। शिविर में 30 लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। रांची पैथोलॉजी सेंटर की ओर से निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में सुगर, हेमोग्लोबिन, वेट, यूरिकएसिड, ब्लड शुगर चेकअप वगैरह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। कैम्प में मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि इक़रा मस्जिद रांची के खतीब हजऱत मौलाना ओबैदुल्लाह क़ासमी और झारखंड राज्य हज कमिटी के सदस्य सह मस्जिद जाफरिया रांची के इमाम व खतीब हजऱत मौलाना हाजी सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी थे। मुख्य रूप से सीनियर डॉक्टर कर्नल आरके चौधरी उपस्थित थे। रांची पैथोलॉजी सेंटर के निदेशक सैयद फ़राज़ अब्बास ने कहा कि जीने का उद्देश्य स्वस्थ रहने से है, शरीर स्वस्थ हैं तो सब हैं, स्वस्थ नहीं तो कुछ नहीं। मौके पर प्रकाश विप्लव, पशुपति नाथ ओझा, नदीम खान, मोख्तार अहमद, एमएल सिंह, कनक चौधरी, दीपक कुमार, सुजीत, आलोक सरकार समेत कई लोग मौजूद थे।