पत्रकार सुरक्षा कानून पर राज्यपाल को एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

पत्रकार सुरक्षा कानून पर राज्यपाल को एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

रांचीःपत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकारों का बीमा,एक्रिडेशन समेत अन्य मांगो को लेकर एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन और इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन (आईएफजे) ने शुक्रवार को संयुक्त रुप से राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई है.पत्र में कहा गया है कि इस मांग को लेकर राज्य ही नहीं बल्कि देशभर में पत्रकारों के बहुत से संगठन आंदोलनरत हैं.साथ ही उड़ीसा,राजस्थान,छत्तीसगढ़ जैसे कुछ राज्यों में इस कानून को लागू करने पर सरकार के प्रयास भी जारी हैं.
ज्ञापन में एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों पर फर्जी मामला दर्ज करने की शिकायत करते हुए राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर जल्द लागू करना जरूरी बताया गया.साथ ही कहा गया कि इस कानून के लागू होने के बाद पत्रकारों को बेवजह झूठे मुकदमें में फंसाने समेत कई मामलों पर अंकुश लग सकेगा.
ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन के पदधारियों ने राज्य में पत्रकारों को बीमा,एक्रिडेशन कार्ड देने,एक्रिडेशन कमिटी का पुनर्गठन समेत अन्य मांग भी रखी है.
ज्ञापन सौंपने वालों में इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कृष्ण थंब,फेडरेशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार मिश्रा और एआइएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के रांची प्रमंडल अध्यक्ष नवल किशोर सिंह मौजूद थे.