केन्द्र सरकार की नीतियां छात्र विरोधी : ओमप्रकाश मिश्रा

केन्द्र सरकार की नीतियां छात्र विरोधी : ओमप्रकाश मिश्रा

रांची। झारखंड प्रदेश एनएसयूआई द्वारा मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में छात्र हितों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्वक सत्याग्रह किया गया। कोरोना के मद्देनजर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सत्याग्रह में काफी संख्या में छात्र शामिल हुए। मुख्य रूप से मांग की गई कि छात्रों का एक सेमेस्टर का फीस माफ हो और सभी विश्वविद्यालय फिलहाल परीक्षाओं को रद्द करते हुए करोना महामारी के बाद परीक्षा की तिथि की घोषणा करे। मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां छात्र विरोधी है। जिससे आने वाले समय में छात्रों को नुकसान ही नुकसान होगा।
मौके पर मौजूद प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार ने कहा कि कोरोना काल में जहां एक ओर पूरा विश्व मंदी के दौर से जूझ रहा है, वहीं, दूसरी ओर मोदी सरकार को परीक्षा की पड़ी है और छात्रों से कोर्स शुल्क एवं परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली कर रही है। इस छात्र विरोधी निर्णय को एनएसयूआई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह सत्याग्रह चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा। उन्होंने कहा की हम बापू के पद चिन्हों पर चलने वाले लोग हैं और हम इसी तरह शांतिपूर्वक प्रदर्शन आगे भी जारी रखेंगे। जब तक मोदी सरकार जाग नहीं जाती और छात्र हितों में कार्य नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि फिलहाल जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं, उसके मद्देनजर अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार से जोड़ने की आवश्यकता है। इस दिशा में केंद्र सरकार बिल्कुल उदासीन है और छात्र हित को नजरअंदाज कर रही हैै।
इस अवसर पर गौरव आनंद, तिलक सिंह, छोटू, विष्णु सिंह, मौशिन, आकाश , इरफान, पुनीत, गौरव सहित अन्य मौजूद थे।