मानसिक स्वास्थ्य मूल्यांकन शिविर का आयोजन

बुजुर्गों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत : डॉ.सुयश सिन्हा

मानसिक स्वास्थ्य मूल्यांकन शिविर का आयोजन

रांची। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस व “नर्व एंड माइंड” के संयुक्त तत्वावधान में नगरी स्थित विकाश आदर्श ओल्ड एज होम में नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. सुयश सिन्हा और अभिनव बक्शी ( सीईओ, नर्व एंड माइंड ) द्वारा शिविर का आरम्भ किया।
इस मौके पर एआइपीसी, झारखंड के उपाध्यक्ष डॉ. सुयश सिन्हा (कंसल्टेंट न्यूरो साइकियाट्रिस्ट) ने कहा कि बुजुर्गों को बढ़ती उम्र में होनेवाली परेशानियों को देखते हुए नर्व एंड माइंड सेंटर व एआइईपीसी यह सन्देश देना चाहती है कि मानसिक बीमारियों का उपचार संभव है। डिमेंशिया जैसी बीमारी भी कंट्रोल हो सकती है। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे ज्यादा ध्यान बुजुर्गों और वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धजनों पर देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर कोमल कृति (साइकोलाॅजिस्ट) ने बताया कि वृद्ध आश्रम के लोगों में मानसिक तनाव अधिक स्तर पर देखा गया है। अभिनव बक्शी ने बताया कि हमें खास ध्यान बुजुर्ग वर्ग के लोगों का रखना होगा, ये कैंप मुख्य तौर पर उन्ही को समर्पित है।
मौके पर निशा मिश्रा ने कहा कि डिमेंशिया के लक्षण बुजुर्गों में अत्यधिक देखे गए हैं।
डॉ. सुयश सिन्हा ने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में जरुरी सन्देश भी साझा किये।
इस कैंप में आनेवाले लोगों को मुफ्त में कॉउंसलिंग और दवाइयां दी गई। उन्होंने कहा कि यह कैंप बुजुर्गों, गरीब वर्ग, महिलाओं और स्लम बस्ती के लिए समर्पित है।
इस अवसर पर भुवनेश ठाकुर, सचिव ख्याति मुंजाल, कोमल कृति, निशा मिश्रा, सीपिका सक्सेना, पंकज सहित अन्य उपस्थित थे।