आर्किड अस्पताल ने मनाई दसवीं वर्षगांठ

आर्किड अस्पताल ने मनाई दसवीं वर्षगांठ


रांची। राजधानी स्थित अत्याधुनिक सुविधायुक्त ऑर्किड अस्पताल ने रविवार (4 मार्च) को दसवीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर कोरोना के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए, फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अस्पताल परिसर में एक सामान्य समारोह का आयोजन किया गया। ऑर्किड अस्पताल के चेयरमैन डॉ.एससी जैन ने सभी कर्मियों को अस्पताल के सफलतापूर्वक दस वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि जिस समय अस्पताल की शुरुआत की गई थी, उस दौर में रांची शहर में इलाज की बेहतर व्यवस्था नहीं थी और गंभीर मरीजों को आए दिन बाहर के शहर में जाना पड़ता था। लेकिन ऑर्किड का लक्ष्य निरंतर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना रहा। मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति अस्पताल के चिकित्सकों और पारा मेडिकल कर्मियों सहित पूरी टीम समर्पित है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि आगे भी चिकित्सा के क्षेत्र में मापदंडों पर खरा उतरते हुए उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर सकें। पिछले 10 वर्षों में ऑर्किड अस्पताल ने चिकित्सा के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय मापदंड के साथ सभी विभागों में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया है। इस अवसर पर
अस्पताल के डायरेक्टर सिद्धांत जैन, राज कुमार अग्रवाल, आकाश अडुकिया, अनंत जैन सहित अन्य मौजूद थे।
उन्होंने ऑर्किड के सभी कर्मचारियों को बधाई दी और अस्पताल के 10वीं वर्षगांठ की स्मृति चिन्ह सबको प्रदान किया।