एआइएसएम जेडब्लूए की रांची प्रक्षेत्र के अध्यक्ष ने चतरा में पत्रकार पर पुलिसिया अत्याचार की कड़ी निंदा की
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग.
रांची। आल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की रांची प्रक्षेत्र के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने चतरा में ई-टीवी भारत के पत्रकार मो.अरबाज पर किए गए पुलिसिया अत्याचार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि पत्रकारों पर पुलिसकर्मियों द्वारा हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चतरा में एक मामले से संबंधित जानकारी लेने पहुंचे पत्रकार पर जिस प्रकार डीएसपी केदार राम और उनके अंगरक्षकों ने हमला कर दिया, यह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री व डीजीपी स्वत: संज्ञान लेकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, अन्यथा एसोसिएशन आंदोलन के लिए विवश होगा। श्री सिंह ने कहा कि आए दिन पत्रकारों के विरुद्ध झूठे मुकदमे करने, पत्रकारों को संवाद संकलन के दौरान प्रताड़ित करने के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन सरकार इस पर मौन है। उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए एसोसिएशन की ओर से लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि चतरा के पत्रकार मो.अरबाज के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट की घटना से पुलिस का चेहरा उजागर हो गया है। उन्होंने इस घटना के दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है।