पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठनों का प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्यमंत्री एवं डीजीपी से

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की

पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठनों का प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्यमंत्री एवं डीजीपी से
  • रांची : राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मामलों की जांच कराकर दोषियों को सजा देने, पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करने सहित अन्य मांगों को लेकर पत्रकारों के अखिल भारतीय स्तर के दो संगठनों, “इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन” और “एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन” का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व डीजीपी नीरज सिन्हा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री व डीजीपी को पत्रकारों ने विशेष रूप से मीडियाकर्मियों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामलों की जानकारी देते हुए कुछ मामलों को संक्षिप्त विवरण के साथ बताया। जिस पर डीजीपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित जिला के एसपी को जांच का आदेश देने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कृष्ण थांब,राष्ट्रीय सचिव बीके सोनी, एआइएसएम जेडब्लूए के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश सचिव जितेंद्र ज्योतिषी और रांची प्रमंडलीय अध्यक्ष नवल किशोर सिंह शामिल थे।
  • इससे पूर्व आईजेएफ और एआइएसएम जेडब्लूए का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा स्थित कक्ष में मिला। जहां उन्होंने पत्रकारहित को लेकर सीएम को मांग पत्र सौंपा। एआईएसएम जेडब्लूए के रांची प्रमंडलीय सचिव नवल किशोर सिंह ने विशेष रूप से पत्रकारों पर किए जा रहे फर्जी मुकदमों पर रोक लगाने और इस संबंध में यथोचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने भी पत्रकारहित में जल्द निर्णय लेने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।