चक्रधरपुर के एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने कालाबाजारी के विरुद्ध उठाया कदम

चक्रधरपुर के एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने कालाबाजारी के विरुद्ध उठाया कदम

चक्रधरपुर : अनुमंडल के नोडल अधिकारी तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के तेजतर्रार व कर्मठ अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने खुदरा एवं थोक
विक्रेताओं के साथ बैठक की।
दुकानदारों को अंकित मूल्य से अधिक कीमत पर सामानों की बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट एवं चक्रधरपुर एसडीओ अभिजीत सिन्हा द्वारा विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चक्रधरपुर बाजार क्षेत्र के सरसों तेल के खुदरा एवं थोक बिक्रेताओं के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि किसी भी कीमत पर खाद्य सामग्री का बिक्री अंकित मूल्य से अधिक कीमत पर नहीं करेंगे। सरसों तेल की बिक्री 170/- रूपये प्रति लीटर से अधिक दाम पर नहीं करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट, चक्रधरपुर द्वारा सामान्य पोशाक में कर्मी को भेजकर पता लगाया जाएगा कि किसी दुकानदार द्वारा अंकित मूल्य से अधिक कीमत पर सामानों की बिक्री तो नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा कोविड-19 के दौर में कालाबजारी /मुनाफाखोरी, नैतिक/वैधिक रूप से गुनाह है, ऐसे करते हुए पकड़े जाने पर आपदा प्रबंध अधिनियम के तहत प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आमलोगों से अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अपील किया गया है कि परेशानी होने पर उनसे सम्पर्क करें।