समाजसेवी रमाशंकर प्रसाद “कोरोना योद्धा सेवा सम्मान-2020” से सम्मानित

समाजसेवी रमाशंकर प्रसाद “कोरोना योद्धा सेवा सम्मान-2020” से सम्मानित

रांची। शहर के जाने-माने होटल व्यवसायी व समाजसेवी रमाशंकर प्रसाद को वर्ष 2020 के “कोरोना योद्धा सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आॅल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एआइएसएमजेडब्लूए) की ओर से बुधवार को बुंडू स्थित रियासत रिसोर्ट (सूर्य मंदिर के निकट) में आयोजित समारोह में झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख व खिजरी के विधायक राजेश कच्छप के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया। गौरतलब है कि रमाशंकर ने कोरोना से बचाव के मद्देनजर देश में लागू लाॅकडाउन के दौरान रांची शहर में गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा कर पीड़ित मानवता की सेवा में मिसाल कायम की। तकरीबन चार महीने तक प्राय: रोज बिरसा चौक, हटिया स्टेशन रोड व आसपास के गरीबों को अपने स्तर से मुफ्त भोजन मुहैया कराते रहे। गरीब बच्चों के बीच उपयोगी सामग्री बांटी।
सम्मान समारोह के मौके पर “पत्रकारिता की साख और पत्रकारों की सुरक्षा” विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। तत्पश्चात कोरोना काल में अपने कर्तव्यों व अधिकारों का सदुपयोग करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह में मेयर आशा लकड़ा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, एआइएसएमजेडब्लूए के बिहार-झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार राघव सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।