एनएसएस के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में स्वयंसेवकों का भाग लेना गर्व की बात : डॉ. पीके वर्मा
शिविर का आयोजन 20 से 26 मार्च तक जयपुर में, 11 सदस्यीय टीम को रांची विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने किया रवाना विनीत कुमार
रांची। भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा इस वर्ष 20 मार्च से 26 मार्च तक राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें रांची विश्वविद्यालय के 11 स्वयंसेवक ( पांच पुरुष, पांच महिला एवं एक कार्यक्रम पदाधिकारी) शामिल होंगे। जिनमें
डॉ पम्पा सेन विश्वास, कार्यक्रम पदाधिकारी, एस जी एम कॉलेज, पंडरा, राँची,
फलक फातिमा, विश्वविद्यालय वनस्पति शास्त्र विभाग, आर यू,
शिवानी कुमारी अग्रवाल, विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग, बबिता कुमारी, रांची महिला महाविद्यालय, रांची, दीपा कुमारी, निर्मला महाविद्यालय, रांची, नेहा कुमारी, निर्मला महाविद्यालय, रांची, राहुल कुमार साहू, विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग,शुभम कुमार गुप्ता, विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग, दिवाकर आनंद, डोरण्डा महाविद्यालय, राँची, प्रिंस तिवारी, मारवाड़ी महाविद्यालय, राँची, रौशन लिंडा, मारवाड़ी महाविद्यालय, राँची शामिल हैं।
रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस का दल आज 18 मार्च को रांची से जयपुर के लिए प्रस्थान किया।
स्वयंसेवकों के दल का स्वागत आज आरयू के डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा ने कुलपति सभागार में करते हुए कहा कि आपलोगों से रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को काफी उम्मीदें है एवं जयपुर में अपनी प्रतिभा का प्रकटीकरण करते हुए विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ायें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में शामिल होना गर्व की बात है एवं लघु भारत के शिविर में झारखंड राज्य का नाम रौशन करने की अपील स्वयंसेवकों से की।
राँची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने अपना संदेश में कहा कि रांची विश्वविद्यालय के चयनित सभी स्वयंसेवकों को मैं बधाई देती हूं एवं उम्मीद करती हूं कि आपके द्वारा किये गए उत्कृष्ट प्रदर्शन से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा एवं सफलता आपकी कदम चूमेगी।
आज डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा, कुलसचिव डॉ. मुकुन्द चंद्र मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ.आशीष कुमार झा, उपकुलसचिव डॉ. प्रीतम कुमार द्वारा सभी को विश्वविद्यालय की तरफ से ट्रैक सूट, टी – शर्ट, मास्क, सेनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया।
राँची विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने शिविर में जाने वालें स्वयंसेवकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से विश्वविद्यालय का सम्मान बढ़ेगा।
एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि स्वयंसेवकों का दल आज राँची रेलवे स्टेशन से मौर्य एक्सप्रेस से धनबाद के लिए प्रस्थान किया एवं धनबाद से हावड़ा – जोधपुर एक्सप्रेस से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।
स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम में आर यू के कुलसचिव डॉ मुकुन्द चंद्र मेहता,परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार झा, उपकुलसचिव डॉ. प्रीतम कुमार, कर्मचारी संघ के नेता अर्जुन कुमार, उग्रेश प्रसाद सिन्हा, सुनील खलखो , अभिषेक कुमार सिंह उपस्थित रहें।
एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने जयपुर जाने वाले दल को राँची रेलवे स्टेशन से रवाना किया।