इनरव्हील क्लब ओजस्वी गयाजी ने जरूरतमंदों को कंबल व दस्ताने बांटे

इनरव्हील क्लब ओजस्वी गयाजी ने जरूरतमंदों को कंबल व दस्ताने बांटे

इनरव्हील क्लब ओजस्वी गयाजी ने जरूरतमंदों को कंबल व दस्ताने बांटे

गयाजी। इनरव्हील क्लब ओजस्वी गयाजी द्वारा समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए टिकारी प्रखंड के सुमार्थ केंद्र, बड़गांव में गरीब बच्चों और वृद्धों के बीच कंबल व ऊनी दस्तानों का वितरण किया गया। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा प्रिया डालमिया द्वारा 70 कंबल, सचिव सुरभि कुमारी द्वारा 10 कंबल तथा निकिता लोहानी सेठ द्वारा 70 ऊनी दस्ताने वितरित किए गए।

इस अवसर पर अध्यक्षा प्रिया डालमिया ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना क्लब का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि समाज के कमजोर वर्गों तक राहत सामग्री पहुंचाना उनके लिए सेवा का अवसर है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

इस परियोजना का सफल संचालन क्लब की सचिव सुरभि कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्लब की सदस्याओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।