व्यवसायिक वर्ग एकजुट होकर लड़ेगा 2024 की लड़ाई:- प्रकाश पटवा
गया । बेलागंज में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ का प्रशिक्षण व संगठन विस्तार हुआ।अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जदयु संजय कुमार व संचालन जय प्रकाश ने किया। जिलाध्यक्ष व्यवसायिक व उद्योग प्रकाश राम पटवा ने कहा कि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे नेता युगों में पैदा होते हैं। उनके संदेश को गांव-गांव पहुँचाना है, और 2024 में ऐतिहासिक जीत हासिल करनी है।व्यवसायी वर्ग एकजुट होकर 2024 की लड़ाई लड़ेगा। हम हर हाट, हर बाजार में अपनी मजबूत उपस्थति दर्ज करेंगे। पटवा ने आगे कहा नीतीश कुमार ने अपने 18 वर्षों के कार्यकाल में बिहार को नई ऊँचाई प्रदान की है और राज्य के गौरव को बढ़ाया है। केन्द्र की मोदी सरकार हमारी गंगा-जमुनी तहजीब को खत्म करने पर तुली है। हमें 2024 में हर हाल में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ट के नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष बेलागंज अभिषेक कुमार (मंटू) को बनाया गया । दर्जनो कार्यकर्ता जदयु का सदस्यता ग्रहण किया। कार्यकर्म मे उपस्थित कौशिक् नंदन ,उमेश साहू ,शंकर चंद्रवांसी ,फिरोज अंसारी ,शकील अंसारी,सरोज कुमारी,कमलेश त्रिपाठी, मुकेश प्रसाद,निर्भय चंदवांसी ,दिलीप कुमार, इत्यादि ।