BIHAR लोजपा(रा) के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने बिहार के बदलतेराजनीतिक हालात पर चिंता व्यक्त किया
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बिहार के बदलते राजनीतिक हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि आज बिहार वासियों को जब रोजगार की जरूरत है, बेहतर शिक्षा की जरूरत है, अच्छा चिकित्सा सुविधा की जरूरत है, तो इस समय हमारे मुख्यमंत्री तमाम पक्ष-विपक्ष के नेता मंत्री विधायकगण सब कुर्सी-कुर्सी का खेल कर रहे है, ऐसे में एकमात्र युवा नेता लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार में लगातार दौरे पर है, अपने विजन डॉक्यूमेंट बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को धरातल पर उतारने हेतु अटल इरादा के साथ जनता के हर एक सुख दुख में उनके घर पहुंच रहे हैं आज की जो सरकार है अपनी कुर्सी बचाने में व्याकुल है ना उनको बिहार की चिंता है ना ही बिहार वासियों का उनको चिंता है केवल अपनी कुर्सी का जिसे बचाने में पलटी मारने में महारथी हासिल किए हुए हैं आज जहरीली शराब से लोगों की मृत्यु हो रही है, दिन दहाड़े मर्डर हो रहा लूट पाट हो रहा है अपहरण हो रहा है गरीबी से तंग आकर आत्महत्या तक लोग करने पर मजबूर है लेकिन बिहार सरकार के मुखिया इस बात का कोई चिंता नहीं है, ऐसे विपरीत समय में हमारे नेता चिराग पासवान हर एक दुख दर्द में जनता के पास जा रहे हैं उनसे मिल कर जितना बन रहा है उनकी समस्याओं से रूबरू होकर यथा संभव दूर करने का कार्य कर रहे हैं। जात-पात धर्म मजहब से परे एक बेहतर बिहार बनाने हेतु सड़क से संसद तक संघर्षरत है। इसलिए हम तमाम बिहार वासियों से कहना चाहते है की जाति धर्म से उठकर आप लोग नेता चिराग पासवान का हाथों को मजबूत करें और जब उनका हाथ मजबूत होगा तो एक-एक बिहारियों का हाथ मजबूत होगा आज बिहार में एक मात्र नेता चिराग पासवान जिन्हे कुर्सी की नही बिहार की चिंता है बिहार की जनता इनको अपना भविष्य के रूप में देख रही है इसलिए सभी लोग मिलकर चिराग पासवान जी के हाथों को मजबूत करें।