ग्राम निर्माण मंडल खादी ग्रामोउद्योग समिति के प्रधान कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जयंती मनाया गया:- समिति मंत्री सुनील कुमार
अमरेन्द्र कुमार सिंह
मानपुर(गया) । लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा स्थापित संस्था ग्राम निर्माण मंडल खादी ग्रामोउद्योग समिति लखीबाग मानपुर गया के प्रांगण में जयप्रकाश नारायण की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा अनेक प्रवृतियाे चलाई जा रहा है। जिसमें खादी ग्रामोद्योग उत्पादन एवं बिक्री वृहत पैमाने पर किया जाता है। ग्रामीण शिल्पियों द्वारा सूत कताई, वस्त्र, बुनाई, रंगाई आदि का काम किया जा रहा है। हमारे यहाॅ शुद्ध रूई के बने अनेक डिजाईनो में खादी वस्त्र उपलब्ध है। आग्रह है कि इसे खरीद करें, जिससे कत्तिनों एवं बुनकरों को शत्तं रोजगार प्रदान हो। साथ ही सभी ने जे.पी. जी द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वहीं संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने कहा कि ग्राम निर्माण मंडल की स्थापना 1954 में की गयी है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य जीवन के मूल्यों में ऐसा परिवर्तन लाने का प्रयत्न करना जिससे व्यक्तिगत हित लोकहित से और भौतिक अाकांक्षाएँ आध्यात्मिक प्रेरणाओं से पोषत हो। इस दिशा में संस्था काम कर रही है। इस सभा में समिति के कार्यालय मंत्री अनिल कुमार, अवेक्षक परामर्शी अखिलेश कुमार, खादी भवन के व्यवस्थापक अनिल सिंह, केंद्र भंडार के व्यवस्थापक रामप्रवेश प्रसाद, लेखापाल नरेन्द्र कुमार, जिला कार्यालय गया के मंत्री दशरथ दास, जयप्रकाश नगर के व्यवस्थापक राजेश सिन्हा इत्यादि खादी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अंत में सर्वधर्म प्रार्थना के बाद सभा समापन की गई।