मंत्री आलमगीर आलम ने किया अपोलो डायग्नोस्टिक का उद्धाटन

पैथोलॉजी लैब के खुलने से उच्च कोटि की पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेगी।

मंत्री आलमगीर आलम ने किया अपोलो डायग्नोस्टिक का उद्धाटन

रांची‌। राजधानी स्थित कर्बला चौक पर अपोलो डायग्नोस्टिक का उद्धाटन शुक्रवार को झारखंड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपोलो एक जाना-पहचाना प्रतिष्ठित नाम है। इस पैथोलॉजी लैब के खुलने से उच्च कोटि की पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेगी। मौके पर मौजूद प्रोफेसर निजामुद्दीन जुबैरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में पैथोलॉजी लैब की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।अपोलो पैथोलॉजी लैब गुणवत्तायुक्त जांच की सुविधा उचित मूल्य पर उपलब्ध कराएगी।
इस अवसर पर अपोलो डायग्नोस्टिक लैब के संचालक मेराज हसन, सज्जाद हसन, पार्षद नाजिमा रज़ा, कांग्रेस नेता शमशेर आलम,मौलाना तहजीबुल हसन, हाजी माशूक,अफरोज आलम, नसीम अंसारी,इरफान अंसारी, शकील अहमद,अबरार हसन, सलाउद्दीन,दानिश, विजय कुमार,विनोद कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।