अनिल स्वामी के सौजन्य से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दवा व ऑक्सीजन का निशुल्क वितरण

अनिल स्वामी के सौजन्य से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दवा व ऑक्सीजन का निशुल्क वितरण

गया से अमरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

गया : कोरोना महामारी का प्रकोप दिन-पर-दिन बढ़ते ही जा रही हैं, एक तरफ कोविड-19 के मरीजों में बेतहासा वृद्धि हो रही है तो दूसरी तरफ मौत का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा हैं ।ऐसे में मानव जीवन को बचाना एवं उनकी सहायता करना यहीं सबसे बड़ा धर्म व मानवता है।

गया जिले में बढ़ रहे संक्रमण को रोकथाम के लिए गया शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल स्वामी के सौजन्य से दवा एवं ऑक्सीजन सिलेन्डर की मुफ्त वितरण किया जा रहा है। अपने निजी आवास पिपरपाँती, एवं गया के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के द्वारा जरूरतमंद तक दवा सहित पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। 12 हजार एजइथरोसिन, 24 हजार पारासिटामोल, 24 हजार विटामिन बी काम्प्लेक्स दवा का वितरण अभी तक हो चुकी है और आगे भी कार्य जारी है, इन दवाओं के अलावा कोरोना से बचाव के लिए अन्य दवा भी काफी मात्रा में उपलब्ध है, जो काफी मददगार साबित हो रहे हैं, ये सभी दवाये लोगों को नि:शुल्क दिया जाता है।

अनिल स्वामी ने बताया कि कोरोना रोकथाम के लिए सभी दवा काफी मात्रा में हमारे पास उपलब्ध है जो सभी लोगों को नि:शुल्क वितरण कर रहे हैं,ऑक्सीजन भी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दिया जा रहा है। श्री स्वामी ने बताया कि इस कार्य में आरती फाउण्डेशन मुम्बई, चन्द्रकान्ता भाई भंसाली ट्रस्ट गुजरात, अशोक भाई का बड़ा सहयोग रहा है। कार्यसमिति सदस्य सिंडिकेट मेंबर मगध यूनिवर्सिटी के द्वारा सौ पीस ऑक्सीजन कंसलटेटर मशीन जापान से आ रहा है, जो खुद ऑक्सीजन बनाता है, एक मशीन का कीमत 60 हजार है। आगे उन्होंने कहा कि इंसान को मदद करना सबसे बड़ी इंसानियत की पहचान है। श्री स्वामी का यह प्रयास कई लोगों का नई जिंदगी दे रही हैं। इनका कार्य सराहनी और सार्थक है।