मौनी अमावस्या व दारोगा परीक्षा को लेकर गया स्टेशन पर सघन चेकिंग, RPF-GRP ने संभाला मोर्चा

मौनी अमावस्या व दारोगा परीक्षा को लेकर गया स्टेशन पर सघन चेकिंग, RPF-GRP ने संभाला मोर्चा

मौनी अमावस्या व दारोगा परीक्षा को लेकर गया स्टेशन पर सघन चेकिंग, RPF-GRP ने संभाला मोर्चा

गया। माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या एवं बिहार पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा को लेकर रविवार को गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। रेलवे सुरक्षा बल (RPF), राजकीय रेल पुलिस (GRP) एवं अपराध आसूचना शाखा की संयुक्त टीम ने पूरे स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया और भीड़ बंदोबस्त किया।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव, GRP गया के थानाध्यक्ष शिवकुमार तथा अपराध आसूचना शाखा के निरीक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय एवं ट्रेनों में विशेष निगरानी रखी गई। यात्रियों के सामान की जांच के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई।
इस दौरान आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को सुरक्षित तरीके से पास कराया गया तथा यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया। संयुक्त चेकिंग अभियान से यात्रियों के बीच सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। यात्रियों ने स्टेशन पर की गई सुरक्षा व्यवस्था और RPF-GRP की सक्रियता की सराहना की।
अगर चाहें तो मैं इसे संक्षिप्त न्यूज, फ्रंट पेज टाइप हेडिंग, या वेब पोर्टल फॉर्मेट में भी तैयार कर दूँ।