जेजे कॉलेज में एनएसएस के द्वारा बढ़ती ठंड में गर्म कपड़े व समान का वितरण किया

राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा संचालित संगठन है जिसका उद्देश्य समाज को जागरूक करना एवं समाज सेवा में कार्य करना है।

जेजे कॉलेज में एनएसएस के द्वारा बढ़ती ठंड में गर्म कपड़े व समान का वितरण किया


अमरेन्द्र कुमार
गया

जगजीवन महाविद्यालय मानपुर (गया) के प्रांगण में 6 जनवरी दिन बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बढ़ती ठंड के कारण गोद लिए हुए गांव में गर्म कपड़े एवं सामान्य कपड़े का वितरण किया गया ‌। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा संचालित संगठन है जिसका उद्देश्य समाज को जागरूक करना एवं समाज सेवा में कार्य करना है। इसी क्रम में जगजीवन महाविद्यालय गया के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बढ़ती ठंड के कारण कपड़ा वितरण करने हेतु एक अभियान चलाया जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों ने अपने अड़ोस-पड़ोस और महाविद्यालय के सभी विभागों में जाकर कपड़ा इकट्ठा कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया। जगजीवन महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनु रानी के निर्देशन में किए गए इस कार्य में उन्होंने बताया कि स्लम एरिया क्षेत्र के लोग आर्थिक रूप से इतने मजबूत नहीं होते हैं कि वो अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ-साथ सर्दियों में कपड़े खरीद सके इसलिए हमारा दायित्व है कि हम उनकी मदद करें । मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुमार राजीव रंजन ने स्वयं सेवकों की सराहना करते हुए बताया की बताया कि हम सभी आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे एवं जल्द ही जगजीवन महाविद्यालय में सभी छात्र छात्राओं के लिए फ्री कंप्यूटर कोर्स की व्यवस्था की जाएगी। इंग्लिश विभाग के प्रोफेसर डॉ. दीनानाथ ने वितरण हेतु कई कपड़े दान किए एवं इस कार्य के लिए स्वयंसेवकों का आभार जताया। रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कई गर्म कपड़े दान किए। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक में मैक्स कुमार, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, मिथिलेश कुमार, रौशन कुमार, नंदिनी, दिव्या, माधुरी आदि ने इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिय