जमुई लोक जनशक्ति पार्टी के सौजन्य से दलित सेना ने शोक सभा का आयोजन किया
मैथमेटिक्स मैं पीएचडी किए रघुवंश प्रसाद सिंह आम जनता के आंकड़ों को भी बखूबी सुलझाने का हुनर जानते थे।
जमुई:
लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार के राजनीतिक हीरो एवं राम मनोहर लोहिया के अनुयाई रघुवंश प्रसाद सिंह के स्मृति विशेष को वृहद पैमाने पर सवारने की मनसा व्यक्त की है ।इसी परिपेक्ष में दलित सेना के जिला अध्यक्ष रवि शंकर पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को एक निजी होटल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सर्वप्रथम आगंतुक लोगों ने स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा सबों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । मौके पर दलित सेना के जिलाध्यक्ष रवि शंकर पासवान ने बताया की जन जन के नेता युवाओं के हृदय सम्राट तथा लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मंशा थी की श्री प्रसाद की स्मृति विशेष को विशेष प्रयोजन दिया जाए । श्री पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का संसदीय क्षेत्र वैशाली रहा है । जो रघुवंश प्रसाद सिंह का भी संसदीय क्षेत्र था जहां से उन्होंने 2004 के दौरान जीत हासिल की थी । उन्होंने कहा कि इस महान नेता के शोक सभा के आयोजन कर श्री प्रसाद के पद चिन्हों पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा कर हम सभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं । बताते चलें कि रघुवंश प्रसाद सिंह का बिहार के राजनीति में अमूल्य योगदान रहा है ।उनके क्षेत्र में जनता रघुवंश प्रसाद सिंह के साफ छवि एवं मृदु व्यवहार से काफी प्रभावित थे ।सच कहा जाए तो मैथमेटिक्स मैं पीएचडी किए रघुवंश प्रसाद सिंह आम जनता के आंकड़ों को भी बखूबी सुलझाने का हुनर जानते थे।