सरकारी संपत्तियों के निजीकरण के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
अमरेन्द्र कुमार सिंह
मानपुर(गया) । जिले के लखीबाग मानपुर स्थित जगजीवन कॉलेज के समीप जाप कार्यकर्ताओं ने सरकारी संपत्तियों के निजीकरण के विरोध में जाप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका किया गया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाप के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि सरकारी संपत्तियों के निजीकरण के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे बिहार के तमाम जिलों में पुतला फूंका जा रहा है। जिस तरह रेलवे, हवाईअड्डा को निजीकरण कर देश को बेचने का काम किया जा रहा है, इसके विरोध में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर आज पूरे बिहार में पुतला दहन किया गया हैं। हमलोग पुतला दहन के माध्यम से सरकार को यह चेतावनी देने आये है कि अगर सरकारी संपत्तियों का अविलंब निजीकरण बंद नही किया गया तो आगे और आंदोलन तेज करने का काम करेंगे। हम देश के प्रधानमंत्री को यह चेतावनी देते हैं कि राष्ट्रीय सम्पतियों को नहीं बेचिये, अन्यथा जन अधिकार पार्टी इस आंदोलन को व्यापक रूप से चलाएगी। इस मौके पर जाप कार्यकर्ता मुकेश नारायण, धीरज शर्मा सहित कई लोग शामिल थे