निर्वाचन आयोग के सामने चुनौतियां बढ़ी , नये सिरे से तैयार की जायेगी मतदाता सूची

चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी समस्या होगी कि वह नये सिरे से मतदाता सूची की तैयारी करे. वर्तमान मतदाता सूची अगले चुनाव तक अनुपयोगी हो जायेगी।

निर्वाचन आयोग के सामने चुनौतियां बढ़ी , नये सिरे से तैयार की जायेगी मतदाता सूची

पटना: आम पंचायत चुनाव के स्थगित होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के सामने चुनौतियां और बढ़ गयी हैं. आयोग द्वारा अभी तक की सभी तैयारियों पर पूरी तरह पानी फिर गया है. कुछ तैयारियों के लाभ को छोड़कर फिर से चुनाव कराने की व्यवस्था करनी की चुनौती होगी. चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी समस्या होगी कि वह नये सिरे से मतदाता सूची की तैयारी करे. वर्तमान मतदाता सूची अगले चुनाव तक अनुपयोगी हो जायेगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नयी मतदाता सूची तैयार करने के लिए अक्तूबर में रिविजन कार्यक्रम आरंभ कर दिया जायेगा. राज्य में वर्तमान में कुल सात करोड़ 50 लाख मतदाता हैं. राज्य निर्वाचन आयोग को नये सिरे से भारत निर्वाचन द्वारा जारी मतदाता सूची के आधार पर अपना ड्राफ्ट का प्रकाशन करना होगा. इसमें राज्य के शहरी और ग्रामीण मतदाताओं को अलग करना होगा. विदित हो की मतदाता सूची की तैयारी के बाद उसका प्रति वार्ड के आधार पर विखंडन करना होगा. साथ ही प्रति 800 मतदाताओं के आधार पर एक बूथ का गठन करना होगा.