इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी द्वारा छात्राओं के बीच माहवारी एवं सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम
इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी द्वारा छात्राओं के बीच माहवारी एवं सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम
गयाजी।इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी की ओर से नई सड़क स्थित रामचंद्र सिंह बनवाली बाबा कन्या उच्च विद्यालय में माहवारी प्रबंधन और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष प्रिया डालमिया ने की, जबकि सचिव सुरभि कुमारी ने छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।
संबोधित करते हुए सुरभि कुमारी ने कहा कि माहवारी एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, इसलिए इससे जुड़े मिथकों और झिझक को दूर करना आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को बताया कि स्वच्छता का पालन न करने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं, जिनमें संक्रमण और लंबी अवधि में गंभीर बीमारियाँ शामिल हैं। इसी के साथ उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, बचाव के उपाय और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने माहवारी स्वच्छता और स्त्री स्वास्थ्य से जुड़े प्रश्न भी पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल शमा प्रवीण, वंदन दास गुप्ता, साजिया प्रवीण, अनामिका, अलका सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल शमा प्रवीण ने इनरव्हील क्लब की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
