बॉर्डर यूनिटी रन: सीमावर्ती क्षेत्रों में एकता और स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा, नरकटियागंज में बॉर्डर यूनिटी रन,नित्यानंद राय व संजय जायसवाल की होगी खास मौजूदगी

बॉर्डर यूनिटी रन: सीमावर्ती क्षेत्रों में एकता और स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा, नरकटियागंज में बॉर्डर यूनिटी रन,नित्यानंद राय व संजय जायसवाल की होगी खास मौजूदगी

बॉर्डर यूनिटी रन: सीमावर्ती क्षेत्रों में एकता और स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा, नरकटियागंज में बॉर्डर यूनिटी रन,नित्यानंद राय व संजय जायसवाल की होगी खास मौजूदगी

सीमावर्ती क्षेत्रों में जन सहयोग, एकता और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नरकटियागंज द्वारा 13 दिसंबर को बॉर्डर यूनिटी रन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 44वीं वाहिनी के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि तथा बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रतिभागियों के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार रखे गए हैं।इस पहल को सीमा क्षेत्र में विश्वास, सौहार्द और सुरक्षा चेतना को मजबूत करने का महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। कार्यक्रम के तहत 5 किलोमीटर मेगा रन और 3 किलोमीटर रन प्रतियोगिताएं विभिन्न सीमा क्षेत्रों में आयोजित की जाएँगी।आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला एवं पुलिस प्रशासन, एसएसबी जवान, सीमावर्ती ग्रामीण युवा तथा स्कूल–कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

बॉर्डर यूनिटी रन का उद्देश्य

सीमा क्षेत्र की जनता में एकता, विश्वास और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना

स्वास्थ्य जागरूकता और फिटनेस के महत्व को स्थापित करना

युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना

सुरक्षा बलों और आम जनता के बीच संवाद व सहयोग को और सुदृढ़ बनाना


44वीं वाहिनी एसएसबी नरकटियागंज ने अधिक से अधिक स्थानीय नागरिकों, युवाओं और संस्थानों से इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है।