राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रश्मि प्रियदर्शनी एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री पद्मनाभ ने शब्दाक्षर जहानाबाद समिति को दीं शुभकामनाएं
साहित्यिक संस्था “शब्दाक्षर” का तीन दिवसीय साहित्योत्सव हरिद्वार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में शब्दाक्षर के राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित देश भर में शब्दाक्षर की 25 प्रदेश समितियों एवं 150 से अधिक जिला समितियों से आये सदस्यगण शामिल हुए। साहित्योत्सव में शब्दाक्षर जहानाबाद जिला समिति को सर्वाधिक साहित्यिक आयोजन करने वाली समितियों में से द्वितीय स्थान पर चयनित होने पर पुरस्कृत किया गया। शब्दाक्षर जहानाबाद जिलाध्यक्षा सावित्री सुमन को राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह और 5000 रुपए की नकद धनराशि प्रदान करके सम्मानित किया। शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता -सह-प्रसारण प्रभारी डॉ रश्मि प्रियदर्शनी तथा शब्दाक्षर बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र पद्मनाभ ने जहानाबाद जिलाध्यक्षा श्रीमती सुमन सहित पूरी जहानाबाद जिला समिति को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रश्मि ने श्रीमती सुमन को एक कर्मठ शब्दाक्षर पदाधिकारी व कुशल नेतृत्वकर्ता बताया। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सावित्री सुमन के नेतृत्व में जहानाबाद जिले में शब्दाक्षर के बढ़ते कदम पर हार्दिक खुशी जतायी। शब्दाक्षर बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री पद्मनाभ ने सावित्री सुमन की गज़लों की काफी तारीफ करते हुए उन्हें और उनकी टीम को शब्दाक्षर बिहार प्रदेश की सबसे सक्रिय जिला इकाइयों में से एक बतलाया। श्रीमती सुमन को बधाई देने वालों में अजय वैद्य, निशांत सिंह गुलशन, अश्विनी कुमार आदि हैं। हरिद्वार से वापसी पर “नागरिक विकास मंच” द्वारा कोऑपरेटिव बैंक परिसर में सावित्री सुमन के स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नागरिक विकास मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने शब्दाक्षर जहानाबाद जिलाध्यक्षा को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शब्दाक्षर जहानाबाद जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार मधुकर, अर्थ मंत्री नंदन मिश्र, डाॅ. रवि शंकर शर्मा, चितरंजन चैनपुरा, कवयित्री ममता प्रिया, गौतम परासर, मुकेश कुमार, अजय विश्वकर्मा, अरविंद कुमार, रामजीवन पासवान, विश्वजीत अलबेला आदि उपस्थित थे ।