आर.के.सिंह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का मोक्षभूमि गयाजी में आगमन, गोपाल प्रसाद पटवा ने सम्मान अभिवादन किया

आर.के.सिंह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का मोक्षभूमि गयाजी में आगमन, गोपाल प्रसाद पटवा ने सम्मान अभिवादन किया

अमरेन्द्र कुमार सिंह
मानपुर(गया) । आर. के. सिंह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय नगरी मोक्षभूमि, गयाजी में आगमन पर गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष- बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ द्वारा सम्मान, अभिवादन करते हुए, स्मृति-चिह्न चरखा सप्रेम भेंट प्रधान किया गया। श्री पटवा ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को अंतर्राष्ट्रीय नगरी, मोक्षभूमि गयाजी को इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) यह महत्वकांक्षी परियोजना की 133 करोड़ की राशि उपलब्ध कराते हुए योजना कार्यान्वयन के संबंध में त्राहिमाम संदेश का ज्ञापन सौंपा। श्री पटवा ने मोक्षभूमि, प्राचीन नगर, अंतरराष्ट्रीय शहर गयाजी के अंतर्गत आईपीडीएस योजना के तहत मानपुर शहरी क्षेत्र सहित शैक्षणिक जगत में विश्व विख्यात आईआईटी नगरी पटवाटोली जो बिहार का मैनचेस्टर के नाम से प्रसिद्ध है को शामिल करते हुए यथाशीघ्र इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम योजना की राशि विमुक्त कराते हुए परियोजना कार्यान्वित कराया जाने की मांग की। श्री पटवा ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से ज्ञापन सौंपते हुए विनम्र निवेदन की ऐतिहासिक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अंडर ग्राउंड केबलिंग सहित गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए आईपीडीएस योजना के तहत चयनित गयाजी को जोरासी 133 करोड रुपए उपलब्ध हुई थी जो राशि 2018 में वापस हो गई है उसी योजना को पुनः स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यान्वयन राशि विमुक्त कराते हुए योजना का कार्यान्वयन कराने की गुहार लगाई है। ऊर्जा मंत्री ने आवेदन की गंभीरता को देखते हुए यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। श्री पटवा ने माननीय मंत्री को गयाजी के लिए ऐतिहासिक निर्बाध विद्युत आपूर्ति कार्य कराने के लिए गयाजी की जनता सदैव आपका ऋणी रहेगी।