टिकारी में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए एसडीओ के नेतृत्व में शहर में मास्क जाँच अभियान

अभियान के दौरान बिना मास्क के पकड़े गए 32 लोगों से 1600 रुपया जुर्माना की वसूली की गई।

टिकारी में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए एसडीओ के नेतृत्व में शहर में मास्क जाँच अभियान

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया

शहर के टिकारी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एसडीओ के नेतृत्व में शहर में सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया। जिसमे राज स्कूल के समीप संचालित रेडियन्स कोचिंग, बस स्टैंड पर संचालित मो कादिर क्लॉथ सेंटर सहित सात दुकानों को सील कर दिया गया। साथ ही एक ऑटो को भी प्रशासन द्वारा जप्त कर लिया गया। उक्त सभी दुकानों व प्रतिष्ठानों में जांच के दौरान कोविड19 के गाइडलाइंस का उलंघन करने, मास्क का प्रयोग नही करने, ग्राहकों की भीड़ इकट्ठा करने, शारीरिक दूरी का पालन नही करने का आरोप है। अभियान के दौरान बिना मास्क के पकड़े गए 32 लोगों से 1600 रुपया जुर्माना की वसूली की गई। साथ दुकान में प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करते पकड़े गए एक दुकानदार से 300 रुपया जुर्माना वसूला गया। सघन मास्क जांच अभियान में एसडीओ करिश्मा के साथ डीएसपी नागेंद्र कुमार सिंह, सीओ आनंद प्रकाश राम, प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल रंजन, जेई अंजनी कुमार शर्मा सहित नगर पंचायतकर्मी एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।