राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
रांची। 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने प्रदेश कार्यालय प्रांगण में  ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस अवसर पर समस्त राज्यवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि देश को आजाद कराने में अनगिनत शहीदों की कुर्बानियों को व्यर्थ न जाने दें।  उन्होंने राज्यवासियों सहित पूरे देशवासियों से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की अपील की।

श्री गुप्ता ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा पारदर्शी हो और परीक्षाफल एकमुश्त प्रकाशित की जाए। देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में घोटाले सामने आए हैं। ओबीसी, एससी, एसटी समुदाय से आने वाले 98 मेरिट धारी सफल छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग में रखा गया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि इस परीक्षा में हुए धांधली और भेदभाव की जांच कराकर पिछड़े तबकों के छात्रों को न्याय दें और घपला घोटाले करने वाले को कड़ी सजा दें।
श्री गुप्ता ने झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन दल के सभी नेताओं व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अविलंब पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है।
ध्वजारोहण में प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौरसिया, सूबेदार एसएन सिंह, प्रदेश महासचिव मोहम्मद अल्तमश, प्रदेश संगठन सचिव शत्रुघ्न राय, धर्म दयाल साहू, महानगर रांची अध्यक्ष विष्णु सोनी,युवा नेता गुड्डू शाहा, इंदु भूषण गुप्ता, संजीव जायसवाल, इंजीनियर विजय कुमार प्रसाद, सहित अन्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी
अशोक कुमार कुशवाहा
(मीडिया प्रभारी) ने दी।