द्वितीय पुण्यतिथि पर याद किए गए अटल बिहारी वाजपेयी

द्वितीय पुण्यतिथि पर याद किए गए अटल बिहारी वाजपेयी

रांची : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री सह भारतरत्न से विभूषित स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय द्वारा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर राजधानी में स्व.अटल जी की स्मृति में बने अटल स्मृति वेंडर मार्केट में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्री विजयवर्गीय द्वारा लोगों के बीच फल का वितरण किया। अटल स्मृति वेंडर मार्केट के अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय एवं कृष्णा साहू ने वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विगत तकरीबन छह माह से बंद वेंडर मार्केट के दुकानदारों की समस्यायों से उप महापौर को अवगत कराया। संजीव विजयवर्गीय द्वारा दुकानदारों को अाश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे। इस कार्यक्रम में उपस्थित मार्केट के अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय,भाजपा युवा नेता रजनीश पांडेय ,कृष्णा साहू सहित अन्य दुकानदार उपस्थित थे।