युवाओं को बाबा साहब के बतायें मार्गो पर चलने की जरूरत :- वीरेंद्र सिंह

युवाओं को बाबा साहब के बतायें मार्गो पर चलने की जरूरत :- वीरेंद्र सिंह

अमरेन्द्र कुमार सिंह

गया

संविधान निर्माता, समतामूलक समाज के पैरोकार, भारतीय संविधान के महान शिल्पकार, मनुवादी विचार धारक बोधिसत्व एवं भारत रत्न बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेदकर की 130वी जयंती गुरुवार को गुरूआ विधानसभा के परैया प्रखंड मंगरावा पंचायत के कषटुआ गांव मे आयोजित किया गया। इस मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष पंचायतीराज अनुज यादव, आईटीसेल जिलाध्यक्ष रामाशीष पासवान, श्रीकांत पासवान, रामवलली कुमार, विनय पासवान, विनोद सिंह ने कोविड-19 के गाईड लाइन का पालन करते हुए लोगों ने जयंती मनाई। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बाबा साहब तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर श्री सिंह ने बाबासाहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब समाज में व्याप्त विषमताओं के विरुद्ध एवं सद्भाव व समानता के लिए लड़ाई लड़ी, बाबा साहब के विचार को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है, और भारत के जो भी नगरीक विकास के अंतिम पायदान पर है ,उसे हमलोग हर घर तक पहुंचाने का काम करेगे तब जाकर अम्बेदकर जी का सपनो का भारत होगा।