वार्ड संख्या-49 में स्वास्थ्य कर्मियों एवं मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया

वार्ड संख्या-49 में स्वास्थ्य कर्मियों एवं मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । गुरुवार को वार्ड संख्या-49, अंतर्गत मानपुर पटवाटोली सेमराज राम पार्क में फ्रंटलाइन वर्कर, कोविड टीकाकरण कैंप से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को एक वर्ष पुरा होने पर बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ के तत्वावधान में सम्मान समारोह कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादगी के साथ संपन्न हुआ। सभी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वैक्सीनेशन स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राजीव रौशन अपर अनुमंडल पदाधिकारी, गया सदर, प्रमिला देवी पटवा, स्थानीय निगम पार्षद, गोपाल प्रसाद पटवा, अध्यक्ष-बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ, एम.ई.हक, जिला मलेरिया पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से एन.एम. मांचूस कुमारी, ऑपरेटर संदीप कुमार, लिपिक रवि कुमार, दीपक कुमार (पथ) केयर इंडिया के राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के प्रांजन कुमार, मोहम्मद मकसूद आलम सम्मानित कर हौसला अफजाई किया गया। इस अवसर पर बुनकर संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद पटवा ने कहा स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन गया के लगातार वैक्सीनेशन कैंप आयोजित होने से स्थानीय नागरिकों को कोरोना टीकाकरण कराने में सुविधा मिली है जिसके कारण यह क्षेत्र करोना मुक्त हुआ है साथ ही साथ शत प्रतिशत टीकाकरण संभव हो सका है इसके लिए स्थानीय नागरिक भी धन्यवाद के पात्र हैं। सामाजिक दायित्व के निर्वहन के क्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित कर अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन बुनकर संघ कर रहा है। मुख्य अतिथि अपर अनुमंडल पदाधिकारी, गया सदर ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं जेपीएन के मलेरिया पदाधिकारी को सफल वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कोरोना को हराने का संकल्प दिलाया। जिला मलेरिया पदाधिकारी एम ई हक़ ने कहा सेमराज राम पार्क पटवाटोली और करीमगंज कब्रिस्तान गया शहरी क्षेत्र में कोविड टीकाकरण में सबसे अव्वल रहे। हम लोग अभी भी कहते हैं की पटवाटोली सेमराज राम पार्क में इतनी बड़ी संख्या में टीकाकरण कराने लोग आते कहां से हैं। सफल टीकाकरण कैंप के आयोजन में स्थानीय निगम पार्षद का सराहनीय योगदान की भी भूरी भूरी प्रशंसा किया गया। प्रमिला देवी पटवा स्थानीय निगम पार्षद ने सभी अतिथियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर तेज नारायण प्रसाद- उर्फ श्री लाल, चेतन कुमार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।