10वीं बिहार बोर्ड की परीक्षा में फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर से शत-प्रतिशत विद्यार्थियों हुए सफल:-मो‌. दाऊद

10वीं बिहार बोर्ड की परीक्षा में फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर से शत-प्रतिशत विद्यार्थियों हुए सफल:-मो‌. दाऊद

मानपुर(गया) । शहर के मानपुर प्रखण्ड अलीपुर स्थित फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने 10वीं की बिहार बोर्ड की परीक्षा में शत-प्रतिशत उतीर्णता प्राप्त की। फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के निदे॔शक मो‌. दाऊद ने बताया कि कोचिंग के सूफिया सुलताना 423अंक, पंकज कुमार 421, नाजिया परवीन 419,संतोष कुमार 415,शजली मालिक 369, फारिया परवीन 354, जेबा परवीन 351, फहद आलम 351, रॉकी कुमार 330, खुशबू कुमारी 318, आनंद कुमार 330, सूफिया परवीन 344, नूरशाम परवीन 354, मो ज़िदान 357, सानिया परवीन, सुजल कुमार, सिम्पल कुमारी, मनीषा कुमारी, नेहा कुमारी इत्यादि विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया। मो. दाऊद ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कोचिंग संस्थान एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किए साथ ही अपने उज्जवल भविष्य की नींव रखी। साथ -ही-साथ बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा किए गए कठिन परिश्रम एवं सही मार्गदर्शन का परिणाम है। कोचिंग के ज्यादातर छात्र-छात्राएं प्रथम स्थान से उती॔र्ण हैं। हम सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते है और उज्जवल भविष्य की कामना करते है। इस मौके पर कोचिंग के निदे॔शक मो दाऊद, शिक्षक सोनू कुमार, मो. इरफान, नीरज कुमार साहिल राज ने सभी विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य की कामना किए है।