सुजान आईटीआई कॉलेज में सेना भर्ती कार्यालय गया का आउटरीच कार्यक्रम, 470 छात्रों को मिला मार्गदर्शन
सुजान आईटीआई कॉलेज में सेना भर्ती कार्यालय गया का आउटरीच कार्यक्रम, 470 छात्रों को मिला मार्गदर्शन
गयाजी। सेना भर्ती कार्यालय, गया द्वारा सुजान आईटीआई कॉलेज, गया के छात्रों के लिए एक आउटरीच (जन-जागरूकता) एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुजान आईटीआई कॉलेज के परिसर में किया गया, जिसमें छात्रों को भारतीय सेना में करियर से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान व्याख्यान का संचालन कर्नल आर. माधन मोहन, निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय गया के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मेजर अविनाश गिरी (रिक्रूटिंग मेडिकल ऑफिसर) एवं हवलदार वर्धन सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 470 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें 457 छात्र एवं 13 छात्राएँ शामिल थीं।आउटरीच कार्यक्रम के दौरान छात्रों को भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया, विभिन्न भर्ती योजनाओं सहित अधिकारी स्तर की प्रविष्टियों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही अग्निपथ योजना, उसके उद्देश्य एवं लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। भर्ती रैली की संपूर्ण प्रक्रिया—ऑनलाइन पंजीकरण, ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्ज़ामिनेशन (CEE), भर्ती रैली, मेडिकल परीक्षण एवं अंतिम डिस्पैच—के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया गया।इसके अलावा ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान अपनाए जाने वाले आवश्यक Do’s एवं Don’ts, एनसीसी, खेल एवं बोनस अंकों से संबंधित जानकारी तथा भर्ती प्रक्रिया में दलालों (टाउट्स) से सावधान रहने को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।इस आउटरीच कार्यक्रम से छात्रों में भारतीय सेना के प्रति जागरूकता एवं उत्साह में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। कई छात्रों ने भारतीय सेना को एक सम्मानजनक एवं गौरवपूर्ण करियर विकल्प के रूप में अपनाने की इच्छा व्यक्त की। सेना भर्ती कार्यालय, गया भविष्य में भी युवाओं को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा देने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
