महान योद्धा महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती मनायी गई – राजपूत नीतिश

महाराणा की जीवनी,मौजूदा वक्त में भी युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक का काम करती है।

महान योद्धा महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती मनायी गई – राजपूत नीतिश

अमरेन्द्र कुमार सिंह (गया)

मातृभूमि की रक्षा के लिए अंतिम क्षण तक त्याग और समर्पण के मार्ग पर चलने वाले शौर्य और साहस के प्रतिबिंब पराक्रमी क्षत्रिय योद्धा, राष्ट्रनायक, मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजपूत महासभा (युवा), गया जिला अध्यक्ष ,राजपूत नीतिश ने कोविड-19 का पालन करते हुए, रविवार को अपने निवास स्थान- बारा, पो.-बिरनोई में , महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर राजपूत नीतिश ने उनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि – महाराणा की जीवनी,मौजूदा वक्त में भी युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक का काम करती है। लोगों से अमाजिक अपील करते हुए कहा की – सभी लोग हर स्थिति में एक दूसरे का साथ दें, ताकि लोग खुद को असहाय नही समझे । साथ ही सरकार से आग्रह किया कि 9 मई को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस घोषित किया जाये।